यदि आप हिंदी भाषा के नोट्स एवं अध्यन सामग्री खोजते हुए यहाँ पर आये हैं तो आप की खोज खत्म हुई. इस वेबसाइट पर हमने हिंदी के नोट्स एवं अध्ययन सामग्री उप्लभ्ध कराई है. ये आपकी विभिन्न परीक्षाओ में मददगार साबित हो सकते है ! हमने पूरी कोशिश की है की आपको सरल से सरल तरीके से समझाए. आप अपने सुझाव एवं कोई सन्देश देना चाहते है तो नीचे comment section में लिखे ! इस पोस्ट में हमने तत्सम एवं तद्भव शब्द हिंदी नोट्स एवं अध्ययन सामग्री उप्लभ्द कराई है ! तत्सम शब्द की परिभाषा: किसी भाषा का वह शब्द जो मूल रूप से उसी भाषा का है, तत्सम शब्द कहलाता है! उदाहरण: अचरज, अँधेरा, जीभ ! तद्भव शब्द की परिभाषा: तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते है! तद्भव शब्द किसी भाषा के मूल शब्द से बनता है! उदाहरण: आश्चर्य, अन्धकार, जिह्वा ! नीचे कुछ तत्सम एवं तद्भव शब्दों के उदाहरण दिए हुए है! ये उदाहरण काफी परीक्षाओ में पूछे जा चुके है! तो आप इन् शब्दों की अच्छे से त्यारी करें !

तत्सम तद्भव तत्सम तद्भव
अँधेरा अन्धकार पत्थर प्रस्तर
अचरज आश्चर्य पत्ता पत्र
अगम अगम्य नाक नासिका
अमोल अमूल्य प्यास पिपासा
आग अग्नि पंख पक्ष
आम आम्र बच्चा वत्स
आधा अर्ध पाँव पाद
ऊँचा उच्च ब्याह विवाह
काम कर्म बहू वधू
कीड़ा कीट भाप वाष्प
कबूतर कपोत बूँद बिन्दु
कुआँ कूप मक्खी मक्षिका
खेत क्षेत्र भीख भिक्षा
गधा गर्दभ मामा मातुल
गाँव ग्राम भाई भ्राता
घड़ा घट मुँह मुख
चाँद चन्द्र माथा मस्तक
घी घृत सीख शिक्षा
जीभ जिह्वा मीठा मिष्ट
छेद छिद्र सूखा शुष्क
दाँत दन्त रात रात्रि
दही दधि हिरन हरिण
दूध दुग्ध सच सत्य
दीया दीप हाथ हस्त
नया नव हाथी हस्ती
धुआँ धूम्र साँप सर्प